CSK vs DC Match Preview: IPL 2025 का 17वां मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। शनिवार को डबल हेडर मुकाबले के चलते इस मैच की शुरुआत दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर होगा। दोनों टीमों के पास एक से बढ़कर एक मैच विनर खिलाड़ी मौजूद हैं। एक तरफ जहां चेन्नई की टीम को पिछले मैच में हार का मुंह देखना पड़ा था, वहीं दूसरी ओर दिल्ली अभी तक 2 मैच खेली है और दोनों में जीत मिली है। प्वाइंट्स टेबल में DC इस समय दूसरे नंबर पर विराजमान है, जबकि CSK नंबर 7 पर स्थित है। इस मुकाबले के लिए चेन्नई की टीम में बदलाव होने की पूरी संभावना है। इसी बीच आईए संभावित प्लेइंग 11, हेड टू हेड आंकड़े और पिच रिपोर्ट पर नजर डालते हैं।

चेपॉक स्टेडियम में कैसा रहेगा आज पिच का मिजाज?

चेपॉक स्टेडियम, चेन्नई की पिच रिपोर्ट पर नजर डालें, तो इस मैदान पर पिछले कुछ मुकाबले में बड़े स्कोर देखने को मिले हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को ज्यादा फायदा मिलता है, इसलिए रनों को डिफेंड करने वाली टीमों ने 58 प्रतिशत मुकाबला अपने नाम किए हैं, जबकि 41 प्रतिशत मैच चेज करने वाली टीमों ने जीते हैं। इस मैदान पर पहली पारी का औसत को 163 और दूसरी इनिंग का 150 रहता है। एमए चिदंबरम की पिच धीरे-धीरे अपना रंग बदलती है। स्पिन गेंदबाजों को भी यहां काफी ज्यादा मदद मिलती है। डीसी और सीएसके के पास अच्छे स्पिन गेंदबाजों के विकल्प मौजूद हैं। DC में अक्षर पटेल, कुलदीप यादव जैसा अनुभव है, तो वहीं CSK में नूर अहमद, आर अश्विन और जडेजा जैसे विकेट टेकर गेंदबाज हैं।

चेन्नई को घर में हराना दिल्ली कैपिटल्स के लिए मुश्किल

चेन्नई और दिल्ली के बीच खेले गए पिछले 10 मुकाबला की बात करें, तो दोनों टीमें 5-5 की बराबरी पर खड़ी है। आखरी बार दोनों का सामना 31 मार्च 2024 को हुआ था, जिसमें दिल्ली ने 20 रनों से चेन्नई को हराया था। पिछले 5 आईपीएल मुकाबला में दिल्ली के धुरंधर को 4 में जीत मिली है। वहीं, चेन्नई को 5 में 2 जीत मिली है।चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई की जीत का प्रतिशत 70 रहता है, जबकि दिल्ली का केवल 30 है। इस मैदान पर दिल्ली ने हाईएस्ट स्कोर 159 बनाया है। चेन्नई की टीम का इस ग्राउंड पर अधिकतम स्कोर 212 रन है।

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग 11:

रचिन रविंद्र, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), विजय शंकर, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, नूर अहमद, खलील अहमद, जेमी ओवरटर्न, मथीसा पथीराना।

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग 11:

जैक फ्रेजर मैकग्रक, फाफ डू प्लेसिस (उपकप्तान), अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टबस, अक्षर पटेल (कप्तान), कुलदीप यादव, मिचेल स्टार्क, मुकेश कुमार, विपराज निगम, मोहित शर्मा।