LSG vs MI IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 16वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 12 रनों से हरा दिया है। मुंबई पलटन को इस सीजन की तीसरी हार का सामना करना पड़ा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए एलएसजी के बल्लेबाजों ने 20 ओवर में 203 रन बनाए थे। जिसके जवाब में 204 रनों का पीछा करते हुए एमआई ने 20 ओवर में 191 रन ही बनाए। इस जीत के साथ ऋषभ पंत की अगुवाई वाली लखनऊ ने इस सीजन दूसरी जीत दर्ज करके पॉइंट्स टेबल में नंबर छह विराजमान हो गई है। बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फिल्डिंग सभी डिपार्टमेंट में टीम का प्रदर्शन लाजवाब रहा है।
मिचेल मार्श की धमाकेदार शुरुआत ने LSG को बड़े लक्ष्य तक पहुंचाया
लखनौर और मुंबई के बीच एकाना स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले के स्कोरकार्ड पर एक नजर डालें, तो MI के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके जवाब में पहले बल्लेबाजी करते हुए LSG के बल्लेबाजों ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 203 रन बना दिए। बल्लेबाजी में मिचेल मार्श ने सबसे ज्यादा 31 गेंदों पर 60 रनों की पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल थे। उनके अलावा एडम मारक्रम 52, आयुष बडोनी 30, डेविड मिलर ने 27 रन बनाए। वहीं, मुंबई की गेंदबाजी में सबसे ज्यादा 5 विकेट हार्दिक पांड्या ने झटके। उनके अलावा ट्रेंट बोल्ट, विग्नेश पुथुर और अश्वनी कुमार को 1-1 विकेट मिला।
204 के लक्ष्य का पीछा करने में पूरी तरह फ्लॉप हुए मुंबई के धुरंधर
दूसरी इनिंग में 204 रनों का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 192 रन बना पाई। बल्लेबाजी में सूर्यकुमार यादव के अलावा किसी भी बल्लेबाज द्वारा बड़ी पारी देखने को नहीं मिला। सूर्यकुमार यादव ने 43 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 67 रन बनाए। उनके अलावा नमन धीर ने 46 रन बनाए। वहीं, तिलक वर्मा के बल्ले से काफी स्लो पारी निकली। उन्होंने 23 गेंदों में 25 रन बनाए, जिसमें 2 चौके शामिल थे। कप्तान हार्दिक पांड्या ने नाबाद 128 रन बनाए। वहीं, गेंदबाजी में शार्दूल ठाकुर, आवेश खान, दिग्वेश सिंह राठी और आकाश दीप ने 1-1 विकेट लिए।