Watch Video: अचानक धू-धू कर जल उठा उज्जैन के हरसिद्धि मंदिर का दीपस्तंभ, कारण किसी को पता नहीं

उज्जैन (Ujjain) में देवी हरसिद्धि (Harsiddhi Mandir) का प्राचीन मंदिर स्थित है। ये मंदिर 52 शक्तिपीठो में से एक है। गुरुवार को मंदिर परिसर में स्थित दीपस्तंभ अपने आप ही जलने लगा। लोग इसे देवी का चमत्कार मान रहे हैं। 

Share this Video

उज्जैन (Ujjain) स्थित हरसिद्धि मंदिर (Harsiddhi Mandir) में 27 अप्रैल, गुरुवार की दोपहर एक हैरान कर देने वाला नजारा दिखाई दिया, जिसने भी ये देखा वो थोड़ी देर के लिए सकते में आ गया। हुआ यूं कि हरसिद्धि मंदिर परिसर में स्थित दो दीपमालिकाओं में से एक अपने आप ही धू-धू कर जलने लगा। सुरक्षा कारणों से तुरंत श्रृद्धालुओं को मंदिर से निकाला गया। ये आग कैसे लगी, इसका पता अब तक नहीं चल पाया है। कुछ लोग इसे देवी का चमत्कार भी मान रहे हैं। 
 

Related Video