)
Sawan 2025 के पहले दिन करें बाबा महाकाल के दिव्य दर्शन, हुई भव्य आरती । Mahakal Aarti
Sawan 2025 के पहले दिन Mahakal Temple में भक्तों का सैलाब देखा जा रहा है। काफी संख्या में लोग भस्म आरती में शामिल होने के लिए भी पहुंचे। सावन माह में भक्तों के अंदर विशेष उत्साह भी देखा जा रहा है। वहीं भक्तों की संख्या में इजाफा को लेकर मंदिर प्रशासन की ओर से भी तमाम तैयारी की गई हैं।