Flashback: 6 फेमस अभिनेत्रियों की मौत पर 'मौत' ने बहाए आंसू, ना इलाज के पैसे-ना कोई कंधा देने वाला

Share this Video

बॉलीवुड की चमक-दमक भरी दुनिया में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने अपने करियर में बड़े नाम कमाए, लेकिन जिंदगी के अंतिम समय में उन्हें किसी ने संभाला नहीं। विमी, मीना कुमारी, परवीन बाबी, नलिनी जयवंत, अचला सचदेव और रूबी मेयर्स जैसी मशहूर अभिनेत्रियों की कहानी दुखद है। करियर के पीक पर उन्होंने बड़ी फिल्में कीं, लेकिन मौत के समय उनके पास पैसे और सहारा तक नहीं था। कई की लाश घर में कई दिन पड़ी रही। यह कहानी सिर्फ ग्लैमर की दुनिया का काला सच नहीं बल्कि बॉलीवुड के उन सितारों की याद दिलाती है, जिनकी मेहनत और कला का अंत अकेलेपन में हुआ।

Related Video