दानिश से दोस्ती और ISI से लिंक... पाकिस्तान की खुफिया जासूस बनी ज्योति मल्होत्रा की पूरी कहानी
यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा समेत 8 लोग पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में हिरासत में लिया गया। ऑपरेशन सिंदूर के बाद देशभर में खुफिया जासूसों के खिलाफ कार्रवाई जारी है।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश के अलग-अलग राज्यों में भी खुफिया जासूसों के खिलाफ एक्शन देखने को मिल रहा है। इस बीच 3 राज्यों से 8 लोगों को हिरासत में लिया गया। इन सभी पर पाकिस्तान के लिए जासूसी का आरोप है। इन सभी में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का नाम काफी चर्चाओं में है। उन पर खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में होने का आरोप है। आपको बता दें कि ज्योति ट्रैवेल विद जो के नाम से अपना यूट्यूब चैनल चलाती हैं। ज्योति कई बार पहले पाकिस्तान जा चुकी हैं और इससे जुड़े वीडियो उनके चैनल पर मौजूद हैं। पुलिस के मुताबिक ज्योति का इस्तेमाल पाकिस्तान के पक्ष में नैरेटिव सेट करने के लिए किया जा रहा था। हालांकि सवाल यह है कि वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के संपर्क में कैसे आई।