‘अब जनता डरी हुई है…’ प्रियंका गांधी ने सुनाया राजीव गांधी से जुड़ा किस्सा, कहा- तब डर नहीं था!

Share this Video

बिहार के गोविंदगंज, पूर्वी चंपारण में चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी से जुड़ा एक पुराना किस्सा साझा किया।उन्होंने बताया कि जब वह 10-12 साल की थीं, तब अमेठी की एक महिला ने राजीव गांधी को फटकार लगाई थी कि उन्होंने गांव में नल लगाने का वादा पूरा नहीं किया।प्रियंका ने कहा — “वो प्रधानमंत्री थे, लेकिन वह महिला नहीं डरी। आज के समय में लोग डरे हुए हैं, अगर कोई अपने अधिकार मांगे तो पुलिस और प्रशासन डराने लगते हैं।"उन्होंने कहा कि देश की राजनीति की नींव महात्मा गांधी ने रखी थी — जिसमें जनता सर्वोच्च थी।

Related Video