सार
PM Modi In Hisar: सोमवार को हरियाणा के हिसार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया।उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस को लोगों की भलाई से कोई मतलब नहीं, उसका मकसद सिर्फ नागरिकों के अधिकारों को छीनना है।
PM Modi In Hisar: सोमवार को हरियाणा के हिसार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट से हिसार-अयोध्या की पहली फ्लाइट को हरी झंडी दिखाकर ऐतिहासिक शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 की आधारशिला भी रखी। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
कांग्रेस पर किया तीखा प्रहार
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा, "कांग्रेस ने हमेशा तुष्टीकरण की राजनीति की है। डॉ. आंबेडकर संविधान के सच्चे रक्षक रहे, जबकि कांग्रेस संविधान की भक्षक रही है।" प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि कांग्रेस ने अपने शासनकाल में गरीबों, दलितों, मुस्लिमों, विधवाओं किसी का भला नहीं किया। उन्होंने वक्फ कानून का जिक्र करते हुए कहा कि "2013 में कांग्रेस ने इस कानून में ऐसा बदलाव किया जिससे वह डॉ. आंबेडकर के बनाए संविधान से भी ऊपर हो गया।"
'कांग्रेस मुस्लिम को बनाए पार्टी अध्यक्ष'
प्रधानमंत्री ने बताया कि भाजपा सरकार ने अब वक्फ बोर्ड के कानून में जरूरी बदलाव किए हैं जिससे अब कोई भी आदिवासी की जमीन पर कब्जा नहीं कर पाएगा। पीएम मोदी ने पुराने वक्फ कानून को भू-माफिया के हित में बना कानून बताया और कहा कि अब इसमें आम लोगों और जमीन के असली हकदारों के अधिकार सुरक्षित रहेंगे। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "मैं वोट बैंक की भूखी कांग्रेस से कहना चाहता हूं कि अगर आपको सच में मुस्लिम समाज की चिंता है तो फिर पार्टी का अध्यक्ष किसी मुस्लिम को क्यों नहीं बनाया? अपने 50% टिकट मुस्लिम समाज को क्यों नहीं देते?"
यह भी पढ़ें: कांपेगा चीन, खौफ खाएगा पाकिस्तान, जाने कैसे इंडियन नेवी के लिए गेम चेंजर होगा Rafale-M
कांग्रेस पर लगाए आरोप
प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस को लोगों की भलाई से कोई सरोकार नहीं, उसका मकसद सिर्फ नागरिकों के अधिकारों को छीनना है। उन्होंने कहा, "कांग्रेस ना किसी का भला करना चाहती है और ना ही देश को आगे ले जाना चाहती है।"