प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे, जबकि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पंजाब विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगी। दिल्ली में बढ़ती गर्मी के बीच होली के त्योहार पर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर भारत के कई राज्यों में हल्की से भारी बारिश का अनुमान है, और कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है। इससे तापमान में 2 से 5 डिग्री तक की गिरावट आ सकती है, वहीं दिल्ली-एनसीआर में होली से एक दिन पहले और बाद में हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है। देश-दुनिया की बड़ी खबरें जानने के लिए बने रहिए Asianet Hindi के साथ।