प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में मॉरीशस के दो दिवसीय राजकीय दौरे के बाद पोर्ट लुईस से दिल्ली वापसी की। वहीं, पंजाब सरकार की कैबिनेट बैठक आज विधानसभा के बजट सत्र से पहले आयोजित होगी, जो प्रदेश के महत्वपूर्ण निर्णयों को आकार दे सकती है। इसके साथ ही, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने 13 मार्च से 1 अप्रैल तक 157 विषयों के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) का आयोजन करने की घोषणा की है। इसी बीच, उत्तर प्रदेश में होली पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है, खासकर संभल से शाहजहांपुर तक सड़क सुरक्षा और साइबर अपराधों पर नजर रखी जा रही है। देश-दुनिया की बड़ी खबरें जानने के लिए बने रहिए Asianet Hindi के साथ।