लोकसभा ने समुद्री माल विधेयक किया पारित, सदी पुराने कानून में हुआ बदलावलोकसभा ने समुद्री माल विधेयक पारित किया, जिसका उद्देश्य समुद्र द्वारा माल के परिवहन में शामिल वाहकों की जिम्मेदारियों, देनदारियों, अधिकारों और प्रतिरक्षा को नियंत्रित करने वाले नियमों का आधुनिकीकरण करना है।