बेंगलुरु में अतुल सुभाष की आत्महत्या के बाद एक और मामला सामने आया है, जिसमें ऋषि त्रिवेदी ने पत्नी के कथित उत्पीड़न के चलते जान दे दी। सोशल मीडिया पर #JusticeForRishi ट्रेंड कर रहा है।

Atul Subhash Suicide: बेंगलुरु में रहकर काम करने वाले इंजीनियर अतुल सुभाष ने पिछले दिनों आत्महत्या कर ली। इस मामले को लेकर लोगों में आक्रोश है। इस बीच सोशल मीडिया पर #JusticeForRishi भी ट्रेंड करने लगा है। इसमें ऋषि त्रिवेदी के लिए न्याय की मांग की जा रही है। ऋषि त्रिवेदी के भाई ओमजी त्रिवेदी के अनुसार 27 दिसंबर 2023 को ऋषि ने पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर अपना जीवन खत्म कर लिया था।

 

Scroll to load tweet…

 

अतुल सुभाष आत्महत्या मामले के चर्चा में आने के बाद ओमजी त्रिवेदी ने X पर अपने भाई के सुसाइड केस की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मेरे भाई ने भी अतुल सुभाष जैसी परिस्थितियां के चलते जान दी। ओमजी ने लिखा, "अतुल सुभाष की तरह, मेरे भाई को भी अपनी पत्नी शिखा अवस्थी के असहनीय उत्पीड़न के कारण अपनी जान लेने के लिए मजबूर होना पड़ा। 27 दिसंबर 2023 को उसने आत्महत्या कर ली।"

ऋषि की मौत के बाद उसकी पत्नी ने मांगे थे 5 लाख रुपए  

ओमजी ने बताया कि ऋषि की मौत के बाद उनकी पत्नी शिखा अपने माता-पिता के घर लौट आई। उसने 5 लाख रुपए मांगे। धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए तो ऋषि का अंतिम संस्कार नहीं करने देगी। ओमजी ने कहा, "उसने हमारा अपमान किया, सड़क पर चिल्लाया और हमारे परिवार को गालियां दीं। हमने पुलिस में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने भी कुछ नहीं किया।"

ओमजी ने दावा किया कि ऋषि दिन के 12-14 घंटे काम करते थे। वह एक टैक्सी भी चलाते थे ताकि पत्नी की पैसे की मांग पूरी कर सकें। इसके बाद भी उनकी पत्नी उन्हें सुबह 5 बजे जगा देती थी और मरने के लिए कहती थी।"

यह भी पढ़ें- मरने से पहले अतुल ने बताई थी ये 12 आखिरी इच्छाएं, जानें पत्नी के लिए क्या कहा