राज्यों के हक़ पर सवाल! GST सुधारों को लेकर ओवैसी ने क्यों जताई चिंता?

Share this Video

हैदराबाद से AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने नए GST सुधारों पर गंभीर चिंता जताई है। उनका कहना है कि इस फैसले से राज्यों की आमदनी प्रभावित हो सकती है। ओवैसी ने केंद्र सरकार से मांग की है कि या तो राज्यों को मुआवज़ा दिया जाए या उन्हें उपकर (Cess) के दायरे में शामिल किया जाए। अब बड़ा सवाल यह है कि क्या केंद्र सरकार राज्यों की आवाज़ सुनेगी या विवाद और गहराएगा?

Related Video

false