
Mukhtar Abbas Naqvi: ‘वोटर लिस्ट की सफाई कोई नहीं रोक सकता!’
नई दिल्ली, 28 अक्टूबर 2025: SIR (Special Intensive Revision) के दूसरे चरण को लेकर बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने विपक्षी गठबंधन INDIA पर निशाना साधा।नकवी ने कहा, “वोटर लिस्ट की जो संवैधानिक रूप से शुद्धि की प्रक्रिया चल रही है, उसे कोई नहीं रोक सकता। अगर आप सोचते हैं कि आप संविधानिक प्रक्रिया को हाइजैक कर सकते हैं, तो यह आपकी गलतफहमी है।”नकवी के इस बयान को INDIA गठबंधन के SIR के विरोध पर सीधा पलटवार माना जा रहा है।