Raja Raghuvanshi Case: राज से भी ज्यादा उतावली थी बेवफा सोनम, एक इशारा और राजा पर हो गया था पहला वार

राजा हत्याकांड में पुलिस जांच में तमाम मोबाइल नंबरों की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। शिलांग पुलिस की एसआईटी ने शोहरा हिल्स से डेटा जुटाया, जिसमें इंदौर का एक सिमकार्ड भी शामिल है। सोनम का प्लान राजा की मौत के बाद राज से शादी करने का था।

Gaurav Shukla | ANI | | Published : | | Updated : Jun 11 2025, 09:58 AM
Share this Video

राजा हत्याकांड को लेकर पुलिस की जांच लगातार जारी है। इस बीच सामने आया कि इस पूरे हत्याकांड का जोड़ कई मोबाइल नंबरों में छुपा था। यह सभी गठजोड़ जांच में सामने आए। शिलांग पुलिस के विशेष जांच दल (एसआइटी) ने बारीकी से पड़ताल की। इस दौरान पुलिस के द्वारा शोहरा हिल्स क्षेत्र से पीएसटीएन डेटा एकत्र किया। पुलिस को यहां से लाखों मोबाइल नंबर मिले। इसके बाद छानबीन हुई तो एक सिमकार्ड इंदौर का निकला। वह 16 मई को एक्टिव हुआ था। इसी के साथ पुलिस टीम को पड़ताल के दौरान कई ऐसी बातें पता चली जो हैरान करने वाली थीं। सोनम का प्लान था कि राजा की मौत के बाद वह विधवा हो जाएगी और फिर राज से शादी करेगी। उसे उम्मीद थी कि विधवा होने के बाद राज से शादी के उसके प्रस्ताव का परिवार और समाज स्वीकार कर लेगा। 
 

Related Video