)
10 सितंबर की बड़ी खबरें : ट्रंप को फिर याद आई मोदी की दोस्ती, नेपाल में अब कैसे हैं हालात?
10 सितंबर की बड़ी खबरों की चर्चा में सबसे पहले नेपाल का जिक्र आता है जहां पर पीएम केपी शर्मा ओली के इस्तीफे के बाद भी Gen-Z का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। कई सरकारी इमारतों को यहां आग के हवाले कर दिया गया। इसी के साथ बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर भारत ने भी हाई अलर्ट जारी किया है। वहीं दूसरी ओर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को फिर से भारत की दोस्ती याद आई है। उन्होंने पीएम मोदी को बहुत अच्छा दोस्त बताया। वहीं पीएम मोदी ने भी ट्रंप की पोस्ट पर जवाब दिया। उन्होंनें लिखा कि 'भारत और अमेरिका करीबी दोस्त और नेचुरल पार्टनर्स हैं। मुझे यकीन है कि हमारी ट्रेड बातचीत से भारत-अमेरिका साझेदारी की असीमित संभावनाओं के रास्ते खुलेंगे।'