Landslide की वजह से Kullu-Manali National Highway बंदः डिप्टी कमिश्नर Torul S Raveesh ने दिया अपडेट
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में मूसलाधार बारिश के कारण निचले इलाकों में बाढ़ और भूस्खलन हुआ है। जिले के कई इलाकों में सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं और अचानक आई बाढ़ में वाहन फंस गए हैं या बह गए हैं। कुल्लू की डिप्टी कमिश्नर Torul S Raveesh ने मौजूदा स्तिथि की जानकारी दी।