KIIT Suicide Case: पूर्व प्रेमी का गंदा AUDIO LEAKED, छात्रा को कह रहा भयानक अपशब्द

| Updated : Feb 19 2025, 02:00 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

ओडिशा में कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (KIIT) परिसर में तनाव है। यहां नेपाल की थर्ड ईयर की एक छात्रा अपने छात्रावास के कमरे में मृत पाई गई। अधिकारियों ने कहा कि बीटेक छात्रा प्रकृति लमसल की आत्महत्या से मौत हुई है। इस मामले अब एक ऑडियो लीक हुआ है, जिसमें सुना जा सकता है की पीड़िता के बॉयफ्रेंड ने किस कदर उन्हें गालियां दी।

Related Video