कर्नाटक चुनाव 2023 पर अमित शाह का Exclusive interview, जानें लाभार्थियों पर क्या बोले गृह मंत्री

कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election 2023) 10 मई को हैं। इसके लिए सभी पॉलिटिकल पार्टियां अपना पूरा दमखम लगा रही हैं। चुनाव से पहले गृह मंत्री अमित शाह ने अलग-अलग मुद्दों पर Asianetnews से बातचीत की। पेश है बातचीत के प्रमुख अंश। 

Share this Video

Amit Shah Super Exclusive interview: कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election 2023) 10 मई को हैं। इसके लिए सभी पॉलिटिकल पार्टियां अपना पूरा दमखम लगा रही हैं। कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अलग-अलग मुद्दों पर Asianetnews से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा- मोदी जी के 9 साल के कार्यकाल में देशभर के अंदर एक नई जाति खड़ी हुई है। उस जाति का नाम है, लाभार्थी जाति यानी बेनिफिसियरी। आखिर क्या है ये लाभार्थी जाति इस पर भी उन्होंने विस्तार से बताया। पेश है Asianet Suvarna News के एडिटर Ajit Hanamakkanavar के साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के SUPER EXCLUSIVE INTERVIEW के प्रमुख अंश।  

Related Video