)
India-Pakistan के बीच बढ़ी टेंशन, क्या बंद होगा Kartarpur Sahib कॉरिडोर?
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के संबंधों में फिर से तनाव है, लेकिन पाकिस्तान के करतारपुर साहिब गुरुद्वारा जाने के लिए कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है। पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के नारोवाल जिले में स्थित करतारपुर साहिब गुरुद्वारा तीर्थयात्रियों के लिए खुला है। अभी भी भारतीय श्रद्धालु करतारपुर कॉरिडोर से आ-जा रहे हैं, जिस पर बाघा बार्डर बंद होने के बाद भी पाबंदी नहीं है। बता दें कि करतारपुर साहिब सिखों का एक प्रमुख धार्मिक स्थल है, जो पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित है।