Bhubaneswar: '2.51 पर मां से बात हुई, सब नॉर्मल था फिर अचानक...' KIIT Hostel में छात्रा का सुसाइड
ओडिशा में कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (KIIT) परिसर में तनाव है। यहां नेपाल की थर्ड ईयर की एक छात्रा अपने छात्रावास के कमरे में मृत पाई गई। अधिकारियों ने कहा कि बीटेक छात्रा प्रकृति लमसल की आत्महत्या से मौत हुई है।