Analysis: शाह संग शिवकुमार, कर्नाटक राजनीति में भूचाल लाने वाली तस्वीर के पीछे का सच Prashant Natu
कर्नाटक की राजनीति रोज अलग मोड ले रही है। कर्नाटक के उप-मुख्यमंत्री डि के शिवकुमार का बयान और उनका बीजेपी के केंद्र मंत्री अमित शाह के साथ दिखाई देना नयी राजनीतिक चर्चा का विषय बन गया है। इस बारे मे सीनियर राजनीतिक विश्लेषक Prashant Natu ने Bhavana Nagaiah के साथ न्यूज टॉक में बात की।