)
PM Modi पर अपशब्द मामले पर पहली बार बोले Amit Shah – ‘जितनी गाली, उतना खिलेगा कमल’
बिहार चुनाव से पहले सियासी घमासान तेज हो गया है। राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए गए अपशब्दों पर अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कड़ा प्रहार किया है। अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी के मंच से घृणा की राजनीति की शुरुआत हुई है और पीएम मोदी जी की माताजी के लिए अपशब्द कहना बेहद शर्मनाक है। उन्होंने कहा, “जितनी गाली, उतना खिलेगा कमल।” बिहार चुनाव से पहले यह बयानबाज़ी सियासत को और गरमा सकती है।