)
अमित शाह बोले- 'हमारी तो सेना ने ठोक दिया', राहुल गांधी दें जवाब!
दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में कहा, "कल कहा गया कि आतंकी पाकिस्तान भाग गए। हमें जिम्मेदार ठहराया गया। हमारी तो सेना ने ठोक दिया।" उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पूछा, "कांग्रेस सरकार के वक्त भी कई आतंकी भागे थे। तब सवाल हमसे पूछे गए थे, जवाब सेना ने दिया। अब राहुल गांधी बताएं, उनके वक्त आतंकी क्यों भागे?" ऑपरेशन महादेव के बाद संसद में यह बयान गरम चर्चा का कारण बना।