'उजड़े घर... मां-बाप ने आंगन में बनाई कब्र' Operation Sindoor पर फिर छलका महबूबा का दर्द

| Updated : May 20 2025, 04:00 PM
Share this Video

पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर Operation SIndoor को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि जंग किसी भी समस्या का हल नहीं हो सकता है। जो लोग जंग की बात करते हैं उन्हें यहां का दर्द समझना चाहिए। किसी तरह से बीते दिनों लोगों के घर उजड़ गए और मां-बाप ने घर के आंगने में बच्चों की कब्र बनाई।

Related Video