)
“जनता ने मेज़ें तोड़ने के लिए नहीं भेजा” Congress के इस नेता का नाम लेकर गुस्साये Om Birla
लोकसभा में गुरुवार को फिर विपक्षी सांसदों के जोरदार हंगामे के चलते कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा कि “जनता ने मेज़ें तोड़ने के लिए नहीं भेजा।”
मानसून सत्र की शुरुआत के साथ ही लोकसभा और राज्यसभा में हंगामे का दौर जारी है। इस कड़ी में गुरुवार को भी लोकसभा में विपक्षी सांसदों के जोरदार हंगामा किया और नारेबाजी भी की। इस हंगामे के चलते कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा कि “जनता ने मेज़ें तोड़ने के लिए नहीं भेजा।” इस दौरान वह कांग्रेस के एक नेता का नाम लेकर समझाते दिखे। आपको बता दें कि मानसून सत्र की शुरुआत से ही ऐसा माहौल देखने को मिल रहा है। लगातार 3 दिनों से कई बार कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा।