सर्दियों में अपनाएं कॉफी हेयर पैक, पाएं घने, चमकदार और खूबसूरत बाल!सर्दियों में रूखे, बेजान और डैंड्रफ से परेशान? कॉफी के विभिन्न हेयर पैक की मदद से पाएं मुलायम और स्वस्थ बाल। दही, शहद, कैस्टर ऑयल, विटामिन ई, नारियल तेल और मेयोनीज़ के साथ कॉफी मिलाकर बनाएं घरेलू पैक।