मुंबई। बॉलीवुड की पॉपुलर फिल्म 'अंदाज अपना अपना' को रिलीज हुए 25 साल हो चुके हैं। 4 नवंबर, 1994 को रिलीज हुई इस फिल्म में सलमान और आमिर खान लीड रोल में थे। वहीं रवीना टंडन और करिश्मा कपूर फिल्म की लीड एक्ट्रेस थीं। इन स्टार्स के अलावा फिल्म में परेश रावल और शक्ति कपूर ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। राजकुमार संतोषी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का हर एक डायलॉग आज भी लोगों की जुबान पर है। फिल्म को लेकर एक मशहूर किस्सा है कि शूटिंग के दौरान सेट पर सलमान और आमिर आपस में बात नहीं करते थे।