मुंबई/हैदराबाद। फिल्म 'बाहुबली' में देवसेना का रोल प्ले कर बॉलीवुड में फेमस हुईं अनुष्का शेट्टी 38 साल की हो गई हैं। 7 नवंबर, 1981 को कर्नाटक के मेंगलुरू में जन्मीं अनुष्का का असली नाम स्वीटी है। खास बात ये है कि अनुष्का का सिर्फ नाम ही स्वीटी नहीं, बल्कि उनका दिल भी उतना ही स्वीट है। इसकी बानगी तब देखने को मिली थी, जब एक बार अनुष्का ने अपने सीनियर ड्राइवर को 12 लाख रुपए की ब्रांड न्यू कार गिफ्ट कर दी थी।