मुंबई. क्रिकेटर हार्दिक पांड्या खेल के साथ ही अपनी लव लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। हार्दिक का नाम कई हीरोइनों के साथ जुड़ चुका है। लंबे समय से ऐसी खबरें आती रही हैं कि वो उर्वशी रौतेला को डेट कर रहे हैं। जिसके बाद उर्वशी ने सफाई देते हुए पांड्या को जमकर फटकार तक लगाई। वहीं, हार्दिक इन दिनों एक्ट्रेस नताशा स्तांकोविक के साथ दुबई में रोमांटिक हॉलिडे एन्जॉय कर रहे हैं। एंटरटेनमेंट वेबसाइट स्पॉटब्वॉय के मुताबिक, हार्दिक इन दिनों नताशा के साथ रिलेशनशिप में हैं। दोनों इन दिनों दुबई में छुट्टियां मना रहे हैं। हार्दिक और नताशा लंबे समय से दुबई में छुट्टी का प्लान बना रहे थे आखिरकार वो दुबई पहुंचे और क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आए।