- Home
- Entertainment
- TV
- कपिल की 'बुआ' की शादी के पूरे हुए 2 साल, कॉमेडियन ने शेयर की शादी और मेंहदी की फोटोज
कपिल की 'बुआ' की शादी के पूरे हुए 2 साल, कॉमेडियन ने शेयर की शादी और मेंहदी की फोटोज
मुंबई. 'द कपिल शर्मा शो' में कपिल की बुआ का रोल प्ले करने वाली भारती सिंह की शादी को 2 साल पूरे हो चुके हैं। उन्होंने 2017 में 3 दिसंबर को हर्ष लिंबाचिया से शादी की थी। ऐसे में 3 दिसंबर 2019 मंगलवार को कपल की दूसरी मैरिज एनिवर्सरी है।
| Published : Dec 03 2019, 09:44 AM
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
)
भारती सिंह ने इस बात की खुशी जाहिर करते हुए शादी की शानदार फोटोज को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। इसमें उनकी शादी और मेहंदी की फोटोज है।
26
इसके साथ ही भारती सिंह ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए कुछ फोटोज शेयर की है। इसमें मेहंदी के हसीन पलों को एन्जॉय करती दिखाई दे रही हैं। एक तस्वीर में हर्ष फूलों से सजी हुई साइकल को पैदल लेकर जा रहे हैं और भारती उन्हें पीछे खींचने की कोशिश की जी रही है।
36
हर्ष लिंबाचिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट भारती की एक फोटो शेयर की है और उसके साथ कैप्शन लिखा, 'दो साल बाद भी ये ऐसी ही है, पर मुझे पसंद है।'
46
भारती और हर्ष ने 2017 में गोवा में करीबी दोस्तों और परिवार की उपस्थिति में सात फेरे लिए थे। शादी पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाज के तहत की गई थी।
56
बहरहाल, अगर इनके वर्क फ्रंट की बात की जाए तो दोनों कलाकारों ने साथ में मिलकर खतरा खतरा खतरा के नाम से एक शो शुरू किया, जिसे दर्शकों द्वारा इसे खूब पसंद किया जा रहा है।
66
इसके अलावा भारती सिंह कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में कॉमेडियन की बुआ बन सभी को गुदगुदाती नजर आती हैं।