- Home
- Entertainment
- TV
- स्विमिंग पूल में एक दूसरे में डूबा नजर आया ये टीवी कपल, मालदीव में मना रहा शादी की सालगिरह
स्विमिंग पूल में एक दूसरे में डूबा नजर आया ये टीवी कपल, मालदीव में मना रहा शादी की सालगिरह
मुंबई. टीवी और बॉलीवुड एक्टर वत्सल सेठ एक्ट्रेस पत्नी इशिता दत्ता के साथ शादी की दूसरी सालगिरह मालदीव में एन्जॉय कर रहे हैं। दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर हॉलिडे एन्जॉय करते फोटोज शेयर की है। वत्सल ने पूल की फोटो शेयर कर कैप्शन लिखा- 'Happy 2nd Anniversary'. वहीं, इशिता ने एक फोटो शेयर कर लिखा- 'Love at first sight ❤️❤️❤️'. वत्सल-इशिता शादी की दूसरी सालगिरह पर एक-दूसरे में डूबे नजर आए। एक फोटो में दोनों पूल के अंदर एक-दूसरे को निहारते दिख रहे हैं। बता दें कि दोनों ने दो साल पहले अचानक शादी करके सबको चौंका दिया था। इनकी शादी में बॉलीवुड से गिने-चुने लोग ही पहुंचे थे।
| Updated : Dec 04 2019, 09:55 PM
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
)
वत्सल-इशिता ने जुहू स्थित इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस मंदिर में शादी की थी। इस सेरेमनी में सिर्फ चुनिंदा लोगों को ही इनवाइट किया गया था।
25
इशिता को लोग 'दृश्यम' (2012) में अजय देवगन की बेटी अनु सलगांवकर के रोल में देख चुके हैं। वहीं, वत्सल ने टार्जन द वंडर कार में अजय देवगन के बेटे का किरदार निभाया था।
35
झारखंड के जमशेदपुर की रहनेवाली इशिता साउथ इंडियन फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। उन्हें एक टीवी चैनल के सीरियल 'रिश्तों का सौदागर- बाजीगर' में लीड करते देखा जा चुका है।
45
वहीं वत्सल 2004 में 'टार्जन: द वंडर कार' से डेब्यू किया था। इसमें बाद में वे 'नन्हे जैसलमेर'(2007), 'हीरोज'(2008), 'पेइंग गेस्ट'(2009), 'तो बात पक्की'(2010), 'जय हो'(2014) जैसी फिल्मो में नजर आए।
55
इशिता और वत्सल की लव स्टोरी पूरी तरह फिल्मी है। दोनों की मुलाकात टीवी शो 'रिश्तों का सौदागर - बाजीगर' के सेट पर हुई थी और यहीं से इशिता और वत्सल एक-दूसरे के करीब आए। शूट के दौरान एक दिन इशिता की साड़ी टेबल फैन में फंस गई। इशिता किसी बड़े हादसे का शिकार हो जातीं अगर वक्त पर मौजूद वत्सल उनकी मदद को आगे नहीं आते।