मुंबई। टाइगर श्रॉफ 30 साल के हो गए हैं। 2 मार्च, 1990 को जैकी श्रॉफ और आयशा के घर जन्मे टाइगर का असली नाम जय हेमंत श्रॉफ है। अपने डांस और शानदार फिटनेस की वजह से टाइगर न सिर्फ बच्चों बल्कि उम्रदराज लोगों के भी चहेते स्टार बन चुके हैं। बता दें कि टाइगर जल्द ही फिल्म 'बागी 3' में एक बार फिर सिक्स पैक एब्स दिखाते नजर आएंगे। वैसे, बात जिम में पसीना बहाने की हो या फिर बैलेंस डाइट की, टाइगर अपना हर काम तय शेड्यूल के मुताबिक ही करते हैं। खाने में टाइगर जहां डेली 8 अंडों के अलावा चिकन और फिश खाते हैं, वहीं जिम में 190 किलो तक वजन भी उठाते हैं। टाइगर का 7 दिनों के हिसाब से डे-वाइज एक्सरसाइज प्लान है और वो उसी के मुताबिक एक्सरसाइज करते हैं।