- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- हरा लहंगा, मांग टीका और मोतियों की माला, भतीजी की शादी में बेटी के साथ इस अंदाज में दिखीं रवीना
हरा लहंगा, मांग टीका और मोतियों की माला, भतीजी की शादी में बेटी के साथ इस अंदाज में दिखीं रवीना
मुंबई। रवीना टंडन की भतीजी की मेहंदी और संगीत सेरेमनी हुई। इसमें शामिल होने के लिए रवीना अपनी बेटी राशा के साथ पहुंचीं। मेहंदी के दिन जहां रवीना यलो कलर की ड्रेस में दिखीं तो वहीं संगीत सेरेमनी की दिन उन्होंने ग्रीन लहंगा पहना। वहीं बेटी राशा लाइट पिंक और गोल्डन लहंगे में बेहद खूबसूरत लगीं। रवीना ने मांग टीका और मोतियों की माला से अपने लुक को कम्प्लीट किया। रवीना ने मेहंदी और संगीत की कुछ फोटोज भी शेयर की हैं। इसके साथ ही उन्होंने दो वीडियो भी शेयर किए हैं, जिसमें उन्होंने बताया कि वो अपनी भतीजी की मेहंदी में जाने के लिए लेट हो रही थीं तो ऑटो रिक्शा का सहारा लेना पड़ा।
| Updated : Mar 02 2020, 01:20 PM
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
)
रवीना ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- भतीजी की मेहंदी सेरेमनी में जाने के लिए कार का इंतजार करने में देर हो रही थी इसलिए हमने एक ऑटो कर लिया। ये काफी मजेदार ऑटो राइडिंग थी।
27
पापा रवि टंडन और मां वीना टंडन के साथ रवीना टंडन।
37
भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए बेटी राशा के साथ पहुंचीं रवीना टंडन।
47
भतीजी की मेहंदी सेरेमनी में बेटी राशा और फैमिली मेंबर्स के साथ रवीना टंडन।
57
भतीजी की शादी में बेटी राशा के साथ कुछ इस अंदाज में नजर आईं रवीना टंडन।
67
रवीना जहां ग्रीन लहंगे में नजर आईं तो वहीं बेटी राशा ने लाइट पिंक कलर का लहंगा कैरी किया था।
77
शादी में रवीना और उनकी बेटी राशा बेहद खूबसूरत लग रही थीं।