VIRLA VIDEO में उर्फी जावेद की एक चीज देख लोगों को आई इस फिल्म की याद, उड़ा रहे जमकर मजाक

उर्फी जावेद अपनी बोल्डनेस के लिए फेमस है। वह हर दिन अपने आउटफिट में कुछ नया ट्राय करती है। बीती शाम उन्हें एक बार फिर बोल्ड और सेक्सी आउटफिट में देखा गया। उनका वीडियो वायरल हो रहा है और फैन्स कमेंट्स कर रहे हैं।

| Updated : Mar 07 2023, 11:56 AM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

एंटरटेनमेंट डेस्क. उर्फी जावेद अपने बोल्ड कपड़ों के लिए फेमस है। वह हर दिन घर से कुछ ऐसा पहनकर निकलती है कि चर्चा में आ जाती है। हाल ही में उर्फी बेहद बोल्ड ड्रेस में स्पॉट हुई। इस दौरान उन्होंने मरून कलर की फॉ्कस लेदर वाली स्टर्क और ब्रालेट पहना हुआ था। वहीं, गले में नेकलेस की जगह स्कर्ट के कपड़े का पट्टा कैरी कर रखा था। सबसे चौंकाने वाली चीज उर्फी की चोटी लगी। उन्होंने पोनी को टेढ़े स्टाइल में बनाया था। इसे देखकर कईयों को फिल्म नसीब अपना-अपना की याद आ गई। बता दें कि इस फिल्म में हीरोइन की चोटी इसी स्टाइल की थी। बता दें कि उर्फी की स्टाइल पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। एक ने लिखा- ऊपर वाले ऐसा नमुना धरती पर क्यों भेजा। एक अन्य ने लिखा- सांड पीछे पड़ जाएगा। एक बोला- नसीब अपना- अपना की चंदा लग रही हो। 

Related Video