परिणीति चोपड़ा के साथ राघव चड्ढा ने धोए बर्तन, वायरल हुआ स्वर्ण मंदिर का वीडियो

राघव चड्ढा और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा 1 जुलाई को  अमृतसर के गोल्डन टेंपल में मत्था टेकने पहुंचे थे । इस दौरान राघव और परिणीति ने मंदिर में लंगर सेवा भी की । 

| Updated : Jul 02 2023, 04:06 PM
Share this Video

एंटरटेनमेंट डेस्क । सांसद राघव चड्ढा और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की सगाई हो चुकी हैं । कपल अक्सर डिफरेंट लोकेशन पर स्पॉट होते हैं । शनिवार 1 जुलाई को दोनों  अमृतसर के गोल्डन टेंपल में मत्था टेकने पहुंचे थे । इस दौरान राघव और परिणीति ने मंदिर में लंगर सेवा भी की । सोशल मीडिया पर एक वीडियो  वायरल हो रहा है, जिसमें परिणीति और राघव मिलकर झूठे बर्तनों का साफ करते हुए दिख रहे हैं।

गुरुद्वारे में सेवा करते हुए ये वीडियो वायरल हो गया है। फैंस कपल की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं । बता दें कि राघव चड्ढा ने इन मौके की कुछ तस्वीरों को सोशलम मीडिया पर शेयर किया था । उन्होंने ट्वीट में कहा था, 'पवित्र भजनों और शांति के बीच, मैंने अपनी आंखें बंद की, मत्था टेका और प्रार्थना की। आज के दिन परिणीति चोपड़ा भी मेरे साथ थीं, इससे ये दिन और भी खास हो गया था। आज अमृतसर में सचखंड श्री हरमंदिर साहिब जी में आशीर्वाद पाकर धन्य हो गया।'

Related Video