MalayalamEnglishKannadaTeluguTamilBanglaHindiMarathi
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • KEA 2025
  • Home
  • Entertainment
  • Other Entertainment News

Entertainment News

फीचर्डबॉलीवुडटीवीदक्षिण सिनेमाभोजपुरी
अन्य मनोरंजन समाचार

और खबरें

5 महीने का हुआ छोटा पांड्या, कभी पापा की गोद में खिलखिलाते तो कभी उन्हें घूरता दिखा अगस्त्य
5 महीने का हुआ छोटा पांड्या, कभी पापा की गोद में खिलखिलाते तो कभी उन्हें घूरता दिखा अगस्त्य

मुंबई। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और एक्ट्रेस नताशा स्टानकोविक (Natasha Stankovic) का बेटा अगस्त्य 5 महीने का हो गया। इसी साल 30 जुलाई को जन्मे अगस्त्य के 5 महीने पूरे होने पर उनके मम्मी-पापा ने घर पर ही सेलिब्रेशन किया। इस दौरान हार्दिक ने केक काटा। केक कटिंग सेरेमनी के दौरान की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिनमें से एक में नन्हे अगस्त्य पापा हार्दिक की गोद में बैठकर मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। वहीं एक अन्य फोटो में अगस्त्य बेहद गौर से पापा को घूरते दिख रहे हैं। 

इश्क फरमाने में कभी पीछे नहीं रहा नीतू सिंह का बेटा, एक गर्लफ्रेंड ने तो गंदी हरकत करते पकड़ा था रंगे हाथ
इश्क फरमाने में कभी पीछे नहीं रहा नीतू सिंह का बेटा, एक गर्लफ्रेंड ने तो गंदी हरकत करते पकड़ा था रंगे हाथ

मुंबई. बॉलीवुड के सबसे हॉट कपल रणबीर कपूर (ranbir kapoor) और आलिया भट्ट (alia bhatt) न्यू ईयर मनाने रणथंभौर पहुंचे है। उनके साथ नीतू सिंह, रिद्धिमी कपूर के अलावा शायद भट्ट फैमिली भी है। सुनने में आ रहा है कि यहां रणबीर-आलिया एक-दूसरे के सगाई करने वाले है। हालांकि, अभी तक ऐसी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई। बता दें कि रणबीर-आलिया 2017 से रिलेशनशिप में है। हालांकि, दोनों ने अभी तक इस बात पर मोहर नहीं लगाई है लेकिन दोनों को एक-दूसरे के फैमिली फंक्शन में देखकर यहीं कयास लगाए जा रहे हैं दोनों जल्दी ही शादी करेंगे। वैसे, आपको बता दें कि रणबीर, आलिया के साथ ही बल्कि कई और एक्ट्रेसेस के साथ भी इश्क फरमा चुके हैं। आइए, आपको बताते हैं आलिया के अलावा रणबीर किन-किन के साथ रिलेशनशिप में रहे...
 

कपूर खानदान की बहू बनने वाली आलिया की रणबीर से सगाई को लेकर बड़ा खुलासा, करीना के पापा ने बताया सच
कपूर खानदान की बहू बनने वाली आलिया की रणबीर से सगाई को लेकर बड़ा खुलासा, करीना के पापा ने बताया सच

मुंबई. मंगलवार को मुंबई एयरपोर्ट से कुछ फोटोज सामने आई थी जिसमें रणबीर कपूर (ranbir kapoor) अपनी मां नीतू सिंह (neetu singh) और बहन रिद्धिमा कपूर साहनी के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट कर ने रणथंभौर के लिए निकले थे। उनके साथ गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट (alia bhatt) भी थी। एक साथ सभी को देखकर यह कयास लगाए जा रहे थे कि नए साल में रणबीर-आलिया सगाई करने वाले है और इसी वजह से पूरा परिवार इकट्ठा हुआ है। रणथंभौर पहुंचने पर दीपिका पादुकोण (deepika padukone) और रणवीर सिंह (ranveer singh) भी इन्हीं लोगों के साथ मस्ती करते दिखे तो इस बात की और पुष्टि हो गई कि रणबीर-आलिय वाकई सगाई कर रहे हैं। लेकिन अब करीना कपूर (kareena kapoor) के पापा रणधीर कपूर (randhir kapoor) पूरी सच्चाई लेकर सामने आए हैं। उन्होंने कपूर खानदान की होने वाली बहू आलिया की रणबीर संग सगाई को लेकर पूरी सच्चाई बताई है।

अपनी सास से सिर्फ इतने साल ही छोटे हैं अक्षय कुमार, दामाद बनाने से पहले डिंपल कर बैठी थी एक भूल
अपनी सास से सिर्फ इतने साल ही छोटे हैं अक्षय कुमार, दामाद बनाने से पहले डिंपल कर बैठी थी एक भूल

मुंबई. अक्षय कुमार (akshay kumar) की पत्नी ट्विंकल खन्ना (twinkle khanna) और उनके ससुर राजेश खन्ना (rajesh khanna) का जन्मदिन एक ही दिन आता है। इस मौके पर जहां अक्षय ने पत्नी के लिए खास नोट लिखकर बर्थडे विश किया वहीं, ट्विंकल ने पापा राजेश खन्ना को याद कर इंस्टाग्राम पर लंबी-चौड़ी पोस्ट शेयर की। आपको बता दें कि अक्षय की सास डिंपल कपाड़िया (dimple kapadia) ने महज 16 साल की उम्र में राजेश खन्ना से शादी कर अपने एक्टिंग करियर को अलविदा कह दिया था। हालांकि, पति के साथ लंबे वक्त गुजारने के बाद वे उनसे अलग हो गई और दोबारा फिल्मों में काम करना शुरू किया। आपको बता दें कि अक्षय और उनकी सास डिंपल में महज 10 साल का अंतर है। और यहीं वजह से है दोनों के बीच सास-दामाद से ज्यादा दोस्ती का रिश्ता है। दोनों के बीच बेहतरीन बॉन्डिंग भी है। लेकिन शायद कम ही लोग जानते हैं कि अक्षय को अपना दामाद बनाने से पहले डिंपल उन्हें गे समझती थी। यह बात सुनकर सिर्फ अक्षय ही नहीं बल्कि कई लोग शॉक्ड रह गए थे। 

प्रेग्नेंसी में ठीक से चल तक नहीं पा रही करीना फिर भी परिवारवालों को दी दावत, शामिल हुए भाई-भाभी
प्रेग्नेंसी में ठीक से चल तक नहीं पा रही करीना फिर भी परिवारवालों को दी दावत, शामिल हुए भाई-भाभी

मुंबई. करीना कपूर (kareena kapoor) इन दिनों प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रही है। 7 महीने की प्रेग्नेंट करीना अब उस दौर में पहुंच गई जब उन्हें चलना भी मुश्किल हो रहा है। लेकिन फिर भी वे घर पर बैठने के बजाए अपने काम निपटाने में जुटी है। इतना ही नहीं वे परिवार और दोस्तों के साथ टाइम स्पेंड करवा भी नहीं भूल रही है। बीती रात करीना ने पति सैफ अली खान (saif ali khan) के साथ मिलकर कपूर फैमिली के मेंबर्स के लिए डिनर होस्ट किया। डिनर में शामिल होने करीना का भाई अरमान जैन (armaan jain) पत्नी अनीशा मल्होत्रा (anissa malhotra)  के साथ पहुंचा। वहीं, आदन जैन (aadar jain) अपनी गर्लफ्रेंड तारा सुतारिया (tara sutari) के साथ स्पॉट हुआ। आपको बता दें कि तारा कपूर खानदान की होने वाली बहू है। जल्दी ही आदर और तारा की शादी भी होने वाली है। 

बेटे की सगाई से पहले नीतू सिंह को आई पति की याद, ऋषि कपूर की मौत के 8 महीने बाद बताया कैसे गुजरे दिन
बेटे की सगाई से पहले नीतू सिंह को आई पति की याद, ऋषि कपूर की मौत के 8 महीने बाद बताया कैसे गुजरे दिन

मुंबई. बॉलीवुड (bollywood) के सबसे हॉट कपल रणबीर कपूर (ranbir kapoor) और आलिया भट्ट (alia bhatt) न्यू ईयर मनाने रणथंभौर पहुंचे है। उनके साथ नीतू सिंह, रिद्धिमी कपूर के अलावा शायद भट्ट फैमिली भी है। सुनने में आ रहा है कि यहां रणबीर-आलिया एक-दूसरे के सगाई करने वाले है। हालांकि, अभी तक ऐसी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई। बेटे की सगाई से पहले नीतू सिंह (neetu singh) फिर पति ऋषि कपूर (rishi kapoor) की याद आई। वे पति को याद कर अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर करती है। लेकिन ऋषि कपूर के निधन के 8 महीने बाद पहली बार नीतू ने अपना दर्द बयां किया और सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि पति के बिना उनकी जिंदगी कैसे गुजर रही है।

दिलबर गर्ल ने खुद को गिफ्ट की BMW सीरिज की ये लग्जरी कार, कभी महज 5 हजार रुपए लेकर आई थी भारत
दिलबर गर्ल ने खुद को गिफ्ट की BMW सीरिज की ये लग्जरी कार, कभी महज 5 हजार रुपए लेकर आई थी भारत

मुंबई। जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते' (Satyamev Jayte) के गाने 'दिलबर दिलबर' (Dilbar Dilbar) में डांस कर पॉपुलर हुई एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही (nora fatehi) ने खुद को लग्जरी कार गिफ्ट की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नोरा ने हाल ही में BMW 5 सीरीज की कार खरीदी है। भारत में इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 55 लाख से शुरू होती है और इसका टॉप वैरिएंट 68 लाख तक मिलता है। हालांकि अभी यह क्लियर नहीं है कि नोरा फतेही ने कौन सा मॉडल खरीदा है। कभी महज 5 हजार रुपए लेकर आई थी इंडिया... 

एक शख्स चाहता था सलमान करें इनके साथ घिनौनी हरकत, जब लगी भनक तो उड़ गए थे इनके होश
एक शख्स चाहता था सलमान करें इनके साथ घिनौनी हरकत, जब लगी भनक तो उड़ गए थे इनके होश

मुंबई. सलमान खान (salman khan) और भाग्यश्री (bhagyashree)  की फिल्म मैंने प्यार किया (maine pyar kiya) की रिलीज को 31 साल पूरे हो गए हैं। ये फिल्म 29 दिसंबर, 1989 को रिलीज हुई थी। 80 के दशक की ये ब्लॉकबस्टर फिल्म में सलमान ने बतौर हीरो अपने करियर की शुरुआत की थी। वहीं, भाग्यश्री की भी ये डेब्यू फिल्म थी। हालांकि, इस फिल्म के बाद सलमान-भाग्यश्री किसी और फिल्म में कभी नजर नहीं आए। तब से लेकर अभी तक सलमान ने एक से बढ़कर एक फिल्में दी लेकिन भाग्यश्री का करियर ज्यादा लंबा नहीं चल पाया और उन्होंने फिल्मों में काम करना छोड़ा दिया। कभी-कभार वे किसी फिल्म में नजर आ जाती है। बता दें कि डायरेक्टर सूरज बड़जात्या की फिल्म उस समय 2 करोड़ में बनी थी और बॉक्सऑफिस पर फिल्म ने 28 कोरड़ रुपए की कमाई की थी। आज आपको फिल्म से जुड़े कुछ इंटरेस्टिंग फैक्ट्स बताने जा रहे हैं।

शादी के बाद से अक्षय कुमार की पत्नी ने अभी तक नहीं किया ये काम, जब उठे सवाल तो दिया झन्नाटेदार जवाब
शादी के बाद से अक्षय कुमार की पत्नी ने अभी तक नहीं किया ये काम, जब उठे सवाल तो दिया झन्नाटेदार जवाब

मुंबई. अक्षय कुमार (akshay kumar) की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना (twinkle khanna) 47 साल की हो गई है। ट्विंकल का जन्म 29 दिसंबर, 1973 को मुंबई में हुआ था। यूं तो ट्विंकल ने कई हिट फिल्मों में काम किया लेकिन वे इंडस्ट्री में सफलता हासिल करने में कामयाब नहीं हो पाई। बॉलीवुड के तीनों खानों यानी सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान (aamir khan) के साथ स्क्रीन शेयर करने के बाद भी ट्विंकल का एक्टिंग करियर चमक नहीं पाया। फिल्में छोड़ने के बाद भी ट्विंकल काफी एक्टिव रहती है। अब वे फिल्में प्रोड्यूसर करने का काम कर रही है। इसके साथ ही किताबें भी लिख रही है। बता दें कि ट्विंकल ने 2001 में अक्षय कुमार से शादी की थी। हालांकि, शादी के बाद भी ट्विंकल ने अपना सरनेम नहीं बदला। जब उनसे यह सवाल किया गया था कि शादी के बाद उन्होंने सरनेम क्यों नहीं बदला? तो उन्होंने झन्नाटेदार जवाब देकर सभी की बोलती बंद कर दी।

कार से उतरते ही अचानक लड़खड़ा गई 8 महीने की प्रेग्नेंट करीना, बढ़े पेट के साथ खुद को संभाला मुश्किल से
कार से उतरते ही अचानक लड़खड़ा गई 8 महीने की प्रेग्नेंट करीना, बढ़े पेट के साथ खुद को संभाला मुश्किल से

मुंबई. करीना कपूर (kareena kapoor) इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रही है। प्रेग्नेंसी में भी करीना बेहद एक्टिव है। वे अक्सर अपने अपार्टमेंट के बाहर कभी अकेली तो कभी पति सैफ अली खान (saif ali khan) और बेटे तैमूर अली खान (taimur ali khan) के साथ टहलती नजर आती है। हाल ही में उन्हें घर के बाहर देखा गया था। हालांकि, जैसे ही करीना कार से उतरी उनका तोड़ा बैलेंस बिगड़ गया और फिर उन्होंने तुरंत खुद को संभाल लिया। इस दौरान करीना ने लाइट ब्लू कलर की लॉन्ग फ्रॉक पहन रखी थी। आंखों में गहरा काजल और पैरों में पिंक कलर की चप्पल कैरी कर रखी थी। बालों को करीना ने टाइट बांध रखा था। वैसे, बेबो के चेहरे पर प्रेग्नेंसी का ग्लो साफ नजर आ रहा है। उनका चमकता हुआ चेहरा इस बात का सबूत है। बता दें कि करीना नए साल में अपने दूसरे बच्चे कोजन्म देगी।

  • < previous
  • 1
  • 2
  • 3
  • ...
  • 919
  • 920
  • 921
  • 922
  • 923
  • 924
  • 925
  • 926
  • 927
  • ...
  • 1318
  • 1319
  • 1320
  • next >
Top Stories