मुंबई। गुलशन कुमार की बहू दिव्या खोसला कुमार का एलबम 'याद पिया की आने लगी' इन दिनों काफी चर्चा में है। लेकिन इससे कहीं ज्यादा पॉपुलर 22 साल पहले आया फाल्गुनी पाठक का म्यूजिक वीडियो था, जिसमें एक्ट्रेस रिया सेन नजर आई थीं। उस वक्त रिया की उम्र महज 16 साल थी और वो इसमें बेहद क्यूट लगी थीं। 24 जनवरी, 1981 को कोलकाता में जन्मीं रिया सेन 39 साल की हो गई हैं। इस मौके पर हम दिखा रहे हैं उनकी शादी का एलबम।