Entertainment News
और खबरें
मुंबई. बॉलीवुड के बादशाह और किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान का करियर इन दिनों डामाडोल लग रहा है। एक साल से उनकी एक भी फिल्म नहीं रिलीज हुई है और ना ही उन्होंने किसी अपकमिंग प्रोजेक्ट की घोषणा की है। ऐसे में हाल ही में शाहरुख ने ट्विटर पर फैंस से सवाल पूछने के लिए कहा था, जिसके बाद फैंस ने कई सवाल पूछे और उन्हें उसका जवाब भी मिला।
Bas aap Dua mein yaad rakhna. https://t.co/YRYfCjR67K
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 22, 2020
मुंबई। केरल में एक हिंदू जोड़े की शादी मस्जिद में बड़े ही धूमधाम के साथ हुई। यह शादी अलापुझा जिले में स्थित चेरुवल्लि मुस्लिम जमात मस्जिद में 19 जनवरी को हुई थी। शादी से जुड़ा एक वीडियो हाल ही में बॉलीवुड एक्टर जावेद जाफरी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए जावेद जाफरी ने लिखा- ओह डार्लिंग! ये है मेरा इंडिया। जावेद जाफरी का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर रिएक्ट भी कर रहे हैं।
O darling YEH hai India !!!
— Jaaved Jaaferi (@jaavedjaaferi) January 23, 2020
Kerala wedding goes viral as Hindu couple gets married in mosque https://t.co/L9guspzLJA via @YouTube