- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- हिंदू कपल ने केरल की मस्जिद में की शादी तो इस एक्टर ने किया कमेंट, कही ये बात
हिंदू कपल ने केरल की मस्जिद में की शादी तो इस एक्टर ने किया कमेंट, कही ये बात
मुंबई। केरल में एक हिंदू जोड़े की शादी मस्जिद में बड़े ही धूमधाम के साथ हुई। यह शादी अलापुझा जिले में स्थित चेरुवल्लि मुस्लिम जमात मस्जिद में 19 जनवरी को हुई थी। शादी से जुड़ा एक वीडियो हाल ही में बॉलीवुड एक्टर जावेद जाफरी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए जावेद जाफरी ने लिखा- ओह डार्लिंग! ये है मेरा इंडिया। जावेद जाफरी का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर रिएक्ट भी कर रहे हैं। O darling YEH hai India !!! Kerala wedding goes viral as Hindu couple gets married in mosque https://t.co/L9guspzLJA via @YouTube — Jaaved Jaaferi (@jaavedjaaferi) January 23, 2020
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
16

एक शख्स ने जावेद जाफरी के ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए लिखा- अगर कोई मुस्लिम मंदिर में निकाह करता तो रोता कि मुस्लिम खतरे में हैं और डर का माहौल है।
26
वहीं एक और शख्स ने लिखा- जिस दिन कोई मुसलमान मंदिर में जाके शादी करेगा, हम उस दिन का भारत देखना चाहते हैं।
36
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 24 साल की अंजू अशोकन का परिवार इस मस्जिद के नजदीक ही एक मकान में किरायेदार के तौर पर रहता है। साल 2018 में अंजू के पिता का निधन हो गया था और तब से ही यह परिवार आर्थिक परेशानियों का सामना कर रहा है।
46
अंजू के पिता पेशे से सुनार थे और उनकी मौत हार्ट अटैक की वजह से उस वक्त हुई थी जब वो अपने बेटे को परीक्षा केंद्र पर छोड़ कर लौट रहे थे। नुजुमुद्दीन अलुमुत्तिल जब मस्जिद के सचिव नहीं थे उस समय भी इस परिवार के लड़के की मदद उसकी पढ़ाई-लिखाई में की थी।
56
केरल में हुई शादी के बारे में बताते हुए चेरुवल्लि मुस्लिम जमात मस्जिद के सचिव नुजुमुद्दीन अलुमुत्तिल ने कहा, ''अंजू की मां मेरे पास अपनी बेटी की शादी के लिए मदद मांगने आई थी। उसने मुझे एक चिट्ठी दी, जिसे मैंने जमात कमेटी के सामने पेश किया। इसके बाद हमने तय किया कि हम उसकी बेटी की शादी कराने में मदद करेंगे।
66
केरल की एक मस्जिद में शादी के दौरान अंजू अशोकन और शारदा शशि।