अनुष्का शर्मा ने छोड़ा नहीं विराट कोहली का हाथ, संन्यास के बाद सानिया मिर्जा दिखी तन्हा, Watch Video

विराट और अनुष्का ने Dior fashion show में शिरकत की, इस दौरान दोनों एक दूसरे का हाथ थामे रहे । अनुष्का ने क्यूट स्माइल  देकर फैंस को थैंक्स कहा। इधर   संन्यास के बाद सानिया मिर्जा एय़रपोर्ट पर स्पॉट हुईं, इस दौरान वे बिल्कुल अकेली थी। 

Rupesh Sahu | Updated : Mar 31 2023, 12:49 PM
Share this Video

एंटरटेनमेंट डेस्क । टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और अदाकारा अनुष्का शर्मा सेलेब्रिटी हाउस में पावर कपल माने जाते हैं। दोनों एक दूसरे से प्यार जताने का कोई मौक नहीं छोड़ते हैं। विरुष्का का रोमांटिक अंदाज फैंस को भी बहुत पसंद आता है। ये जोड़ी जहां भी दिख जाती है, फैंस उनके साथ सेल्फी लेने को आतुर दिखते हैं। आज यानि 31 मार्च से आईपीएल का आगाज होने जा रहा है। ऐसे में विराट कोहली लंबे वक्त तक फैमिली को प्रॉपर टाइम नहीं दे पाएंगे। इससे पहले विराट और अनुष्का ने Dior fashion show  में शिरकत की, इस दौरान दोनों एक दूसरे का हाथ थामे रहे । अनुष्का सबको क्यूट स्माइल देकर ही उनकी सेल्फी की रिक्वेस्ट को पूरा कर रहीं थी।

सानिया मिर्जा ने टेनिस से संन्यास ले लिया है। भारतीय टेनिस स्टार ने अपने अंतिम मैच के बाद पीएम नरेंद्र मोदी को उनके सपोर्ट और इंस्पायर करने के लिए धन्यवाद दिया है। इससे पीएम नरेंद्र मोदी ने एक पत्र में कहा था कि भारत की बेस्ट टेनिस प्लेयर के रूप में उन्होंने एथलीटों को इंस्पायर किया है।  संन्यास के बाद सानिया मिर्जा एय़रपोर्ट पर स्पॉट हुईं, इस दौरान वे बिल्कुल अकेली थी। देखें विराट- अनुष्का और सानिया मिर्जा का जुदा अंदाज़...  

Related Video