क्या वाकई में सोनाक्षी सिन्हा ने शुरू कर दी शादी की तैयारी ! जमकर की ज्वेलरी की खरीददा

Sonakshi Sinha हाल ही में कल्याण शो रूम पहुंची । उन्हें यहां से एक  बैग लेकर निकलते देखा गया । ऐसा लग रहा था कि वे यहां खरीददारी करने आईं थी।  

Share this Video

एंटरेनमेंट डेस्क, Sonakshi Sinha spotted in rough look outside Kalyan showroom । बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की शादी के चर्चे काफी समय से मीडिया की सुर्खियों में हैं। हाल ही में शत्रुध्न सिन्हा की बेटी को कल्याण ज्वेलर्स के शो रूम के बाहर स्पॉट किया गया । वे यहां से हैम्पर के साथ बाहर निकलीं। फैंस ने अंदाजा लगाया है कि शायद वे अपनी शादी की तैयारी में जुट गई हैं। बता दें कि सोनाक्षी और जहीर इक़बाल की शादी को लेकर लंबे समय से चर्चाएं जारी हैं। ज़हीर ने तो सोनाक्षी के जन्मदिन पर उन्हें हैप्पी बर्थडे विश करते हुए आईलवयू कह दिया था। हालांकि सोनाक्षी अपनी शादी को लेकर कई बार मीडिया को आड़े हाथों ले चुकी हैं।  

Related Video