2 करोड़ की बुलेटप्रूफ SUV में दिखे सलमान खान, बाल्ड लुक ने फिर खींचा ध्यान

सलमान खान ने इसी साल अप्रैल में सुरक्षा के लिहाज से निसान पेट्रोल SUV इम्पोर्ट की थी। वे अक्सर इसी कार की सवारी करते हैं। हाल ही में उन्हें मुंबई के बांद्रा इलाके के एक डबिंग स्टूडियो के बाहर इसी कार में देखा गया।

| Updated : Aug 29 2023, 05:27 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान हाल ही में मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित एक डबिंग स्टूडियो के बाहर स्पॉट हुए। इस दौरान ना केवल उनका बाल्ड लुक लोगों का ध्यान खींच रहा था, बल्कि उनकी वह लग्जरी कार भी आकर्षण का केंद्र थी, जो उन्होंने कुछ महीने पहले खरीदी है। जी हां, हम बात कर रहे हैं सलमान खान की उस निसान पेट्रोल एसयूवी की, जिसे सलमान खान ने सुरक्षा के लिहाज से इम्पोर्ट किया है। सलमान खान ने यह कार इसी साल अप्रैल में तब इम्पोर्ट कराई, जब लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही थी। सलमान खान की यह कार पूरी तरह बुलेट प्रूफ है और इसकी कीमत लगभग 2 करोड़ रुपए बताई जाती है।  वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में 35 साल पूरे कर चुके सलमान खान को पिछली बार 'किसी का भाई किसी की जान' में देखा गया था, जिसने एवरेज प्रदर्शन किया था। उनकी आने वाली फिल्म 'टाइगर 3' है, जिसमें एक बार फिर उन्हें अविनाश सिंह राठौर के रोल में देखा जाएगा। यह फिल्म इसी साल 10 नवम्बर को रिलीज होगी। 

और पढ़ें…

क्यों हिट हुई सौतेले बेटे सनी देओल की 'ग़दर 2'? हेमा मालिनी ने बताई वजह18वें दिन भी बॉक्स ऑफिस जारी 'ग़दर 2' का जलवा, 'OMG 2' की निकल गई हवा

Related Video