Viral Video : सलमान खान ने रणवीर सिंह को लगाया कसकर गले, APDhillon की डॉक्युमेंट्री में पहुंचे भाईजान

सिंगर, रैपर एपी ढिल्लों ( AP Dhillon ) की डॉक्यूमेंट्री सीरिज एपी ढिल्लों फर्स्ट ऑफ ए काइंड की स्क्रीनिंग 16 अगस्त की शाम को आयोजित की गई । इस इवेंट में सलमान खान,रणवीर सिंह का स्वैग देखने को मिला ।

| Updated : Aug 17 2023, 04:48 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

एंटरटेनमेंट डेस्क, Salman Khan,Ranveer Singh at AP Dhillon event :  सिंगर, रैपर एपी ढिल्लों की डॉक्यूमेंट्री सीरिज एपी ढिल्लों फर्स्ट ऑफ ए काइंड की स्क्रीनिंग 16 अगस्त की शाम को आयोजित की गई थी । इस इवेंट में सलमान खान,रणवीर सिंह का ज़बरदस्त  स्वैग देखने को मिला । वहीं इस इवेंट में रणवीर सिंह और सलमान खान एपी ढिल्लों के साथ मंच परकाफी देर तक गुफ्तगू करते देखे गए। वहीं जब सलमान जब यहां से निकलने लगे तो रणवीर सिंह के साथ उन्होंने हग करके विदा ली। ढिल्लो, सलमान और रणवीर का ये अंदाज़ फैंस को बहुत पसंद आया । इंटरनेट पर ये क्लिप वायरल हो रही है।  

Related Video