Raid 2 ने दी सलमान खान की 'सिकंदर' को पटखनी, 10 दिन में की इतनी कमाई
अजय देवगन स्टारर 'रेड 2' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान स्टारर 'सिकंदर' को पीछे छोड़ दिया है। अब यह 2025 की तीसरी सबसे कमाऊ हिंदी फिल्म बन गई है। पढ़ें ताजा बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक़, 'सिकंदर' ने लाइफटाइम 103.45 करोड़ रुपए की कमाई की थी। 9 दिन में ही 'रेड 2' इस आंकड़े को पार कर गई है।
इसी रिपोर्ट के मुताबिक़, 'रेड 2' की 9 दिन में कुल कमाई 103.90 करोड़ रुपए कूट लिए हैं। अगर तुलनात्मक नजरिए से देखें तो 'रेड 2'' का कलेक्शन 'सिकंदर' के मुकाबले 45 लाख रुपए ज्यादा है।
इसी लिस्ट के मुताबिक़, 'रैड 2' अब घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म है। अब इस फिल्म से ऊपर सिर्फ अक्षय कुमार स्टारर 'स्काई फोर्स' और विक्की कौशल स्टारर 'छावा' हैं।
'स्काई फोर्स' ने लाइफटाइम 131.44 करोड़ रुपए का लाइफटाइम कलेक्शन किया, जिसे 'रेड 2' इस हफ्ते में क्रॉस कर सकती है। लेकिन नं. 1 पर काबिज 'छावा; ने लाइफटाइम 600.10 करोड़ रुपए कमाए और 'रेड 2' का इसके आसपास भी पहुंचना नामुमकिन है।
अब बात करते हैं 'रेड 2' के 10वें दिन के कलेक्शन की। 10वें दिन यानी दूसरे शनिवार 'रेड 2' ने 8.52 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। इस हिसाब से भारत में इस फिल्म का अब तक का कलेक्शन 112.42 करोड़ रुपए हो गया है।