- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Raid 2 के बाद इन 3 फिल्मों के सीक्वल में दिखेंगे रितेश देशमुख, 2 का आएगा Part 4
Raid 2 के बाद इन 3 फिल्मों के सीक्वल में दिखेंगे रितेश देशमुख, 2 का आएगा Part 4
रितेश देशमुख फिल्म 'रेड 2' में विलेन मनोहर धनकड़ उर्फ़ दादाभाई के रोल में छा गए हैं। यह 2018 में आई 'रेड' की सीक्वल है। इसके पहले पार्ट में रितेश नहीं थे। लेकिन आगे उनकी तीन फिल्मों के सीक्वल आ रहे हैं, जिनके पिछले पार्ट में भी वे अहम् रोल में थे।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
हाउसफुल 5
तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 6 जून को रिलीज होगी। फिल्म में रितेश देशमुख के अलावा अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नांडीज, सोनम बाजवा, नर्गिस फखरी, संजय दत्त, नाना पाटेकर, डिनो मोरिया और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार भी अहम् रोल में दिखेंगे।
'हाउसफुल 5' 2010 में शुरू हुई 'हाउसफुल फ्रेंचाइजी की पांचवीं फिल्म है। इसके पहले चार पार्ट में भी रितेश देशमुख का अहम् रोल रहा है। पहले दो पार्ट का निर्देशन साजिद खान, तीसरे पार्ट का निर्देशन साजिद फरहाद और चौथे पार्ट का डायरेक्शन फरहाद सामजी ने किया था। पिछले चारों पार्ट सुपरहिट रहे।
धमाल 4
रितेश देशमुख 'धमाल' फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म यानी 'धमाल 4' में भी दिखाई देंगे। दूसरे पार्ट को छोड़ फिल्म के बाकी दो पार्ट हिट रहे। रितेश पिछले दोनों पार्ट में थे। यह फ्रेंचाइजी डायरेक्टर इंद्र कुमार की है और इसकी शूटिंग जारी है। हालांकि, अभी तक इसकी रिलीज डेट का ऐलान नहीं हुआ है।
मस्ती 4
रितेश देशमुख 'मस्ती' फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म यानी 'मस्ती 4' में भी दिखाई देंगे। डायरेक्टर इंद्र कुमार इस कॉमेडी फिल्म का ऐलान कर चुके हैं। रितेश देशमुख पहले पार्ट से ही इस फ्रेंचाइजी से जुड़े हुए हैं। फिल्म के पहले दो पार्ट 'मस्ती' और 'ग्रैंड मस्ती' हिट रहे थे। लेकिन तीसरा पार्ट 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' फ्लॉप हो गया था। 'मस्ती 4' की रिलीज डेट का ऐलान होना बाकी है।
रितेश देशमुख की फेंचाइजी मूवीज के अलावा अन्य अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो उन्हें 'राजा शिवाजी' में छत्रपति शिवाजी महाराज के रोल में देखा जाएगा। इस फिल्म के डायरेक्टर भी रितेश देशमुख हैं। यह मराठी और हिंदी दो भाषाओं में बन रही है, जिसकी रिलीज डेट का ऐलान होना बाकी है।