लॉकडाउन के बाद अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बावजूद इसके आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी घर से कम ही बाहर निकल रहे हैं। कुछ सेलेब्स ने शूटिंग की है वहीं, कुछ अपने अन्य कामों के लिए घर से जरूरत के हिसाब से ही बाहर निकल रहे हैं। इसी बीच 46 साल की मलाइका अरोड़ा ने भी अपनी हॉट फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की। इस फोटो को शेयर कर उन्होंने फैन्स से मजेदार सवाल भी पूछा है। बता दें कि उन्होंने रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर' की शूटिंग शुरू कर दी है।