सार

लॉकडाउन के बाद अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बावजूद इसके आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी घर से कम ही बाहर निकल रहे हैं। कुछ सेलेब्स ने शूटिंग की है वहीं, कुछ अपने अन्य कामों के लिए घर से जरूरत के हिसाब से ही बाहर निकल रहे हैं। इसी बीच 46 साल की मलाइका अरोड़ा ने भी अपनी हॉट फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की। इस फोटो को शेयर कर उन्होंने फैन्स से मजेदार सवाल भी पूछा है। बता दें कि उन्होंने रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर' की शूटिंग शुरू कर दी है।

मुंबई. दुनियाभर में कोरोना का असर कम होने के बजाए बढ़ ही रहा है। हर दिन कई लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। इतना ही नहीं कई लोग रोज अपनी जान भी गंवा रहे हैं। भारत में हालात अच्छे नहीं हैं। यहां भी पीड़ितों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। हालांकि, सरकार ने लोगों की स्थिति और आवश्यकता को समझते हुए लॉकडाउन के बाद अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बावजूद इसके आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी घर से कम ही बाहर निकल रहे हैं। कुछ सेलेब्स ने शूटिंग की है वहीं, कुछ अपने अन्य कामों के लिए घर से जरूरत के हिसाब से ही बाहर निकल रहे हैं। इसी बीच 46 साल की मलाइका अरोड़ा ने भी अपनी हॉट फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की। इस फोटो को शेयर कर उन्होंने फैन्स से मजेदार सवाल भी पूछा है। 


स्पोर्टी लुक में मलाइका
इस फोटो में मलाइका ब्लैक स्पोर्ट्स ब्रा और शॉर्ट्स में अपना फिगर फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं। फोटो में वह काफी सुंदर और बिना मेकअप के दिख रही हैं । उनकी यह फोटो फैन्स द्वारा खूर पसंद किया जा रहा है। बता दें कि मलाइका ने इस फोटो को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है। इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- कोई इस एंगल से फोटो शेयर करने के उद्देश्य के बारे में बता सकता है क्या? आप टूथपिक की तरह दिखेंगे लेकिन फर्क नहीं पड़ता...। 

Malaika Arora Share Dancing Video On Beach Viral On Social Media ...
शुरू की रियलिटी शो की शूटिंग
मलाइका ने रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर' की शूटिंग शुरू कर दी है। उन्होंने सेट का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह जबर्दस्त डांस करती नजर आ रही है। इस शो के नए एपिसोड्स जल्द ही टीवी पर ऑनएयर किए जाएंगे। मलाइका जिस गाने पर डांस कर रही है, वो हेलन का गाना 'पिया तू अब तो आजा..' है। उनका ये डांस 'ट्रिब्यूट स्पेशल एपिसोड' में देखने को मिलेगा। 'इंडियाज बेस्ट डांसर' का ये प्रोमो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

View post on Instagram