सार

पूर्व मेजर खुशबू पटानी ने पाकिस्तान के खिलाफ सीधी सैन्य कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने शांति प्रयासों को नाकाफी बताया और कहा कि अब 'आर-पार' का समय आ गया है।

Khushboo Patani Demands War Against Pakistan : खुश्वू पाटनी ने पाकिस्तान के साथ चल रहे शांति प्रयासों को क्रिटिसाइज करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि भारत पाकिस्तान के खिलाफ सीधी सैन्य कार्रवाई करे और "इसे हमेशा के लिए खत्म कर दे।"

खुश्बू पाटनी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर निकाली अपनी भड़ास

खुशबू पटानी ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा, "मैं इंडियन आर्मी में थी और दो साल तक कश्मीर में भी तैनात रही। मैंने पहलगाम के इलाके को खूब अच्छे से देखा है, मैं उसके चप्पे-चप्पे से वाकिफ हूं। अब हमें इसे आतंकवादी हमला कहना बंद करना चाहिए, दरअसल ये पाकिस्तानी आर्मी का ही काम है।" ये भारत पर सीधा हमला है।

खुश्बू ने आगे कहा, "वे कहते हैं कि वार लास्ट ऑप्शन होना चाहिए, और मुझे लगता है कि हम उस पॉइंट पर पहुंच गए हैं। हम 75 साल से इन पाकिस्तानियों को सहन कर रहे हैं, इन्हें बर्दाश्त कर रहे हैं...अब बहुत हुआ पानी सिर से ऊपर बह रहा है। मेरा मानना ​​है कि पाक आर्मी इसमें पूरी तरह से शामिल है, अन्यथा इतना बड़ा हमला कैसे संभव है?"

 

View post on Instagram
 

 

पाटनी को पीएम मोदी पर पूरा भरोसा

खुशबू ने आगे कहा, "मुझे पूरा यकीन है कि प्रधानमंत्री मोदी जी कुछ कार्रवाई करेंगे, लेकिन हम कब तक एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक करते रहेंगे? अब सही मायने में आर पार का समय आ गया है।

खुश्बू ने आगे कहा कि अपने नागरिकों के बाचने के लिए जिस तरह दूसरे देश एक्शन लेते हैं। वैसा कुछ हमें भी करने की जरुरत है। जैसे इजरायल ने गाजा और फिलिस्तीन पर हमला किया और जैसे रूस ने यूक्रेन के खिलाफ युद्ध का ऐलान किया, वैसे ही भारत को भी अब पाकिस्तान पर चढ़ाई कर देनी चाहिए।"

मेरा खून खौल रहा है, रिवेंज से मिटेगी आग

"भारतीय सेना में लंबा समय बिताने और पूर्व मेजर के तौर पर, मैं अच्छी तरह वाकिफ हूँ कि हमारे पास पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध करने के लिए पर्याप्त संसाधन हैं। इन बातों को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए। बातचीत और शांति वार्ता का समय खत्म हो गया है। उनका पूरा खेल जिहाद है। पाकिस्तानियों को भारतीय बिल्कुल पसंद नहीं हैं, चाहे वे किसी भी धर्म के हों। मैं गुस्से में हूँ और मेरा खून खौल रहा है। जिस तरह से उन्होंने निर्दोष लोगों की जान ली है, अब उनकी जान भी ले लेनी चाहिए।