नई-नवेली दुल्हन की तरह सजीं कंगना, साड़ी और गहने पहन दुश्मनों को दिया ये संदेश

23 मार्च को कंगना रनोट 36 साल की हो गई हैं। अपने जन्मदिन पर उन्होंने एक वीडियो संदेश शेयर किया है, जिसमें वो साड़ी और गहने पहन किसी दुल्हन की तरह नजर आ रही हैं। कंगना ने शुभचिंतकों के साथ ही अपने दुश्मनों को भी मैसेज दिया है।

Share this Video

Kangana Ranaut birthday: कंगना रनोट 36 साल की हो गई हैं। 23 मार्च, 1987 को हिमाचल प्रदेश के भांबला में पैदा हुईं कंगना ने अपने जन्मदिन पर एक वीडियो संदेश शेयर किया है। इसमें वो हरी साड़ी और ज्वैलरी पहने बिल्कुल किसी दुल्हन की तरह सजी-धजी नजर आ रही हैं। कंगना ने वीडियो संदेश में सबसे पहले अपने पैदा करने वाले माता-पिता और भगवान को धन्यवाद कहा है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी कुलदेवी मां अंबिका और सभी गुरुजनों को भी याद किया। इतना ही नहीं, कंगना ने हंसते हुए अपने दुश्मनों का भी आभार जताया है। कंगना ने कहा कि मेरे शत्रुओं ने मुझे कभी आराम नहीं करने दिया। मुझे हमेशा सफलता के रास्ते पर चलने को प्रेरित किया, मुझे लड़ना सिखाया, इसलिए मैं उनकी भी आभारी हूं। अंत में कंगना बोलीं- अगर मेरी वजह से किसी का दिल दुखा हो तो उसके लिए माफी मांगती हूं। मेरे मन में सभी के लिए प्यार और स्नेह है। 

Related Video